लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने कैलीफोर्नियम (पैलेडियम) साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह विश्व की दूसरी सबसे महंगा रेडियोएक्टिव तत्व है। तस्करों के पास से लगभग 340 ग्राम तत्व मिला है। इसे परीक्षण के लिए IIT कानपुर भेजा जाएगा। कैलीफोर्नियम की कीमत 17-1800 करोड़ रुपए प्रति ग्राम के बीच है। अगर ये प्योर हुआ तो कीमत 60-61 अरब रुपए होगी। इसके क्रय-विक्रय का अधिकार सिर्फ भाभा एटॉमिक एनर्जी संस्थान को है।
in News
लखनऊ पुलिस ने पकड़ा कैलीफोर्नियम, कीमत 5 खरब 78 अरब रुपए
