कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की शाम खुदाई के दौरान मलबे से एक तिजोरी मिली। इस तिजोरी पर मकान मालिक और किराएदार दोनों ने अपना दावा ठोक दिया। उधर, इलाके में ये खबर फैल गई कि मलबे से खजाना निकला है। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस ने तिजोरी को अपने कब्जे में लिया और मामले की जानकारी अधिकारियों क दी। मामले की जानकारी पर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर तिजोरी को अधिकारियों के सामने खोला जाएगा। बता दें, तिजोरी का वजन करीब दो क्विंटल है, जिसे जेसीबी से उठाकर पुलिस चौकी पहुंचाया गया।
सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ी गई दुकानें, हटाया जा रहा मलबा
दरअसल, मंधना में जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए कई दुकानें गिराई गई हैं। इसके बाद दुकानदारों की मौजूदगी में जेसीबी से मलबा हटवाए जाने का कार्य चल रहा है। मंगलवार की शाम को दुकानदार दिनेश त्रिवेदी भी मलबा हटवा रहे थे। इसी दौरान मलबे से एक पुरानी तिजोरी मिली। जेसीबी चालक और काम में जुटे मजदूरों ने तिजोरी मिलने की बात लोगों को बताई, जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई वहां हटने को तैयार नहीं हुआ तो पुलिस को लाठी भी पटकनी पड़ी। इसके बाद तिजोरी को जेसीबी से पुलिस चौकी लाया गया। इसके बाद भीड़ पुलिस चौकी पर भी पहुंच गई, जिसके बाद लोगों को समझाकर वहां से हटाया गया।