लखनऊ । कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश के साथ यूपी में भी बेकाबू हो रही है। इस दौरान रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं इस भयानक वायरस से लोगों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। थाईलैंड से आई एक लड़की की कोरोना से मौत हो गई। इस दौरान पुलिस जांच में हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है।
7 लाख रुपए देकर थाईलैंड से लखनऊ बुलाया लड़की की मौत के बाद पुलिस जांच में सामने आया कि वो लड़की थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल थी, जिसको हाल ही में 10 दिन पहले ही एक व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए देकर थाईलैंड से लखनऊ के बुलाया था, जहां दो दिन पहले ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान उसकी 3 मई को मौत हो गई।